Virat Kohli and Anushka Sharma are undoubtedly among the few powerful couples in the cricket and film fraternity. Ever since the two got married on December 11, 2017, there has always been talks about their total net worth. And finally the combined net worth of Virat and Anushka has been revealed including the source of their income.
अनुष्का शर्मा बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस में से एक हैं. हाल ही में वह एक बेटी की मां बनी हैं और मदरहुड को एन्जॉय कर रही हैं. क्रिकेटर पति विराट कोहली भी फादरहुड को एन्जॉय कर रहे हैं. मां बनने के बाद अनुष्का सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं थीं, लेकिन उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर टीम इंडिया को शानदार जीत की बधाई दी थी।
#ViratKohli #AnushkaSharma #VirushkaAnnualIncome